कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला सह क्षेत्रीय समन्वयक कृष्ण कुमार ने किया. कृष्ण कुमार ने बताया कि विज्ञान ड्रामा में जिले से कुल आठ विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसका मुख्य विषय है मानव कल्याण के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी. इसके अंतर्गत चार उप विषय हैं. इसी चार उपविषयों पर विज्ञान ड्रामा का संचालन करना था. इसमें टी.पी. कॉलेजिएट को प्रथम, केशव कन्या को द्वितीय तथा एसबीजेएस उदाकिशुनगंज के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टी.पी. कोलिजिएट के बच्चे प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे.
कार्यक्रम में संघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव सह सीनेट सदस्य डॉ अरुण कुमार यादव, रासबिहारी के प्रधानाध्यापक अनिल सिंह चौहान, रामनरेश प्रसाद, मो. मुर्तुजा, केशव कन्या के प्र.अ. विभा कुमारी, अंशु माली, प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय सिंहेश्वर की प्र.अ. शांति कुमारी, मनोहर दुर्गा के जयनारायण पंडित, मधैली उच्च विद्यालय के कुंदन कुमार, मधुराम उच्च विद्यालय के निरंजन कुमार, पृथ्वी चंद मंडल सहित कई शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.
No comments: