मधेपुरा पुलिस की कार्रवाई, हत्या के आरोपी को देशी मास्केट के साथ किया गिरफ्तार

दिनांक - 21.09.2022 की रात्रि ग्वालपाड़ा थाना अन्तर्गत ग्राम शाहपुर में पुष्पराज उर्फ अमन कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में मृतक पुष्पराज उर्फ अमन कुमार के पिता अनिल सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर ग्वालपाड़ा थाना कांड संख्या- 202/2022, दिनांक- 23. 09.2022 धारा 302, 34 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया है.

उक्त कांड के उद्भेदन हेतु अधोहस्ताक्षरी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी, जिसमें पु०नि० सह थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, उदाकिशुनगंज थाना, थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० विजय पासवान, ग्वालपाड़ा थाना, थानाध्यक्ष, अमित कु० राय, बिहारीगंज थाना, पु०स०अ०नि० शिवकुमार यादव, ग्वालपाड़ा थाना को शामिल किया गया था. इस टीम ने तकनीकि अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों को चिन्हित किया गया. इसी बीच दिनांक- 26.09.2022 को संध्या समय करीब 17:00 बजे सूचना मिली कि सचिन ऋषिदेव सा०- सिन्धुवाड़ी वार्ड नं0 15 थाना ग्वालपाड़ा जिला मधेपुरा के घर के आगे खुले मैदान मे कुछ अपराधकर्मी हरवे- हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. 

उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल में शामिल सदस्यों द्वारा छापामारी किया गया तो 01. रंजीत मुखिया पे० कमलधारी मुखिया सा0 रोनधुआ वार्ड नं0 05 थाना सिंघीयान जिला समस्तीपुर 02. निरंजन कुमार उर्फ नीरज पे० अमीरलाल महतो सा० सिन्धुवाड़ी बिन्दटोली वार्ड नं0 14 थाना ग्वालपाड़ा जिला मधेपुरा 03. बमबम कुमार पिता राजाराम मंडल सा० सिन्धुवाड़ी वार्ड नं0 16, थाना ग्वालपाड़ा जिला मधेपुरा को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य तीन अपराधकर्मी भागने में सफल रहे. उक्त पकड़ाये व्यक्तियों का विधिवत् तलाशी लिया गया तो उनके पास से देशी मास्केट एवं कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तारी के उपरांत गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुष्पराज उर्फ अमन कुमार का हत्या करने की बात स्वीकार किया गया है. बरामद आग्नेयास्त्र के संबंध में ग्वालपाड़ा थाना कांड सं0 - 209/2022, दिनांक - 26.09.2022 धारा 399, 402 भा.द.वि. एवं 25 (1-बी) ए, 26, 35 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया है.

गिरफ़्तारी के पश्चात् पूछ-ताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक पुष्पराज उर्फ अमन कुमार आपराधिक किस्म का व्यक्ति था तथा गिरफ्तार अपराधकर्मियों के गिरोह का सदस्य भी था. मृतक पुष्पराज उर्फ अमन कुमार पूर्व में हत्या जैसे जघन्य कांड मे जेल भी जा चुका है. मृतक पुष्पराज उर्फ अमन कुमार द्वारा घटना के पूर्व पकड़ाये अभियुक्तों के साथ कहीं चोरी किया था. चोरी के बाद सारा माल पुष्पराज उर्फ अमन कुमार द्वारा रख लिया गया था, जो आपस में बँटवारा करने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. इसी कारण पकड़ाये अभियुक्तों एवं अन्य अभियुक्तों द्वारा पुष्पराज उर्फ अमन कुमार को फोन कर बुलाकर मारपीट करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

मधेपुरा पुलिस की कार्रवाई, हत्या के आरोपी को देशी मास्केट के साथ किया गिरफ्तार मधेपुरा पुलिस की कार्रवाई, हत्या के आरोपी को देशी मास्केट के साथ किया गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 27, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.