पुलिस ने 14 लीटर देसी शराब किया बरामद
गम्हरिया थाना क्षेत्र के कौरिहार तरावे पंचायत से पुलिस ने 14 लीटर देसी शराब के साथ शराब बनाने का उपकरण को बरामद किया.
जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि कौरिहार तरावे पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी बृजलाल यादव का पुत्र रविंद्र यादव अपने घर में शराब बनाता है और बेचता है. जिसे उक्त जगह पर छापेमारी किया तो घर के पीछे भूसा घर से 14 लीटर देशी शराब के एचपी कम्पनी का सिलेन्डर, एक छोटा चुल्हा, दो एल्युमिनियम का डेक्ची जिसमें पाइप लगा हुआ था, को बरामद कर लिया. उन्होंने कहा कि इस दौरान शराब तस्कर पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग गया.

No comments: