पत्र में डीईओ ने आगे कहा है कि लगाए गए आरोपों के संबंध में आप अपना साथ आधारित स्पष्टीकरण 24 घंटा के अंदर बिना चूक अधोहस्तरित कार्यालय में जमा करें. डीईओ ने पत्र में साफ-साफ कहा है कि ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में यह समझा जायेगा कि आपको इस संबंध में कुछ नहीं कहना है. अधोहस्ताक्षरी बाध्य होकर आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी, जिसकी सारी जवाबदेही आपकी होगी.
शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर के द्वारा प्रधानाध्यापक रमेश कुमार रमन के नाम से स्पष्टीकरण समर्पित करने का पत्र जारी किया है. दिलचस्प बात यह है कि डीईओ के द्वारा स्पष्टीकरण का पत्र 25 अगस्त को जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया था लेकिन 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी प्रधानाध्यापक स्पष्टीकरण का जवाब समर्पित नहीं किया है. वहीं इस संबंध में प्रधानाध्यापक रमेश कुमार रमन ने बताया कि हमको स्पष्टीकरण को लेकर कोई पत्र नहीं मिला है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 27, 2022
Rating:


No comments: