'करिश्माई राजनेता थे राजीव गांधी': मनाया गया भारतरत्न स्व. राजीव गांधी जी की 78वीं जयंती समारोह

आज दिनांक-20.08.2022 को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिसर में एनएसयूआई जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के अध्यक्षता में भारत में सूचना क्रांति के जनक, आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न स्व. राजीव गांधी जी की 78वीं जयंती समारोह मनाया गया. 

जयंती समारोह के अवसर पर बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके विचारों को आत्मसात करने एवं आम जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि स्व. राजीव गांधी ने सूचना क्रांति की बुनियाद रखी, जिसने भारत को पूरी तरह बदल दिया. उन्होंने देश को कंप्यूटर, दूरसंचार और सॉफ्टवेयर विकास के युग में प्रवेश कराया. इसके साथ ही पंचायतों और नगर पालिकाओं को महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण के साथ संवैधानिक दर्जा दिलाने का व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व किया. 

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री और एक करिश्माई राजनेता थे, जिन्होंने भारत की आईटी क्रांति में मदद के लिए बड़े कदम उठाए. जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि स्व. राजीव गांधी जी ने 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार, नवोदय विद्यालयों की स्थापना जैसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए जिससे देश के कमजोर वर्गों को ताकत मिली. 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई छत्रनेता जितेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, नवीन कुमार, प्रवीण कुमार, सुदर्शन कुमार, रंजीत कुमार, मौसम झा, आशीष कुमार, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार, आशुतोष कुमार, सुदिष्ट कुमार, विमलेश कुमार, आशीष कुमार, सुनील कुमार, राजेश कुमार, बाबुल कुमार, सोनू कुमार, प्रियदर्शन कुमार, सचिन कुमार, रंजीत कुमार, सुदर्शन यादव, ऋतुराज यादव, शुशील कुमार, ज्योतिष कुमार, नीतीश कुमार, मिथलेश कुमार, मनीष कुमार, अजय कुमार, गोपी कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे.

'करिश्माई राजनेता थे राजीव गांधी': मनाया गया भारतरत्न स्व. राजीव गांधी जी की 78वीं जयंती समारोह 'करिश्माई राजनेता थे राजीव गांधी': मनाया गया भारतरत्न स्व. राजीव गांधी जी की 78वीं जयंती समारोह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 20, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.