स्काउट और गाइड ने निकाला "घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा" जागरूकता रैली

 कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के निर्देशन में भारत स्काउट और गाइड बिहार राज्य जिला इकाई मधेपुरा के द्वारा जयकृष्ण यादव, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) के नेतृत्व में आलमनगर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय सोनबरसा में प्रधानाध्यापक शंभू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड कब बुलबुल ने जन जागरूकता रैली का आयोजन किया.

साथ ही घर-घर तिरंगा ऊंचा रहे हमारा पिरामिड एवं देश भक्ति गीत के माध्यम से एक से एक बढ़कर कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन दुःखी प्रसाद यादव, स्काउट मास्टर ने किया. 

इस मौके पर स्काउट मास्टर अमित कुमार, शिक्षक सुधा कुमारी, अजय कुमार, चांदनी कुमारी, रमेश कुमार, नितेश कुमार एवं मुन्ना कुमार तथा सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे. यह कार्यक्रम 8 से 15 अगस्त 22 तक पूरे जिले के विद्यालय में स्काउट गाइड कब बुलबुल द्वारा स्काउट मास्टर गाइड कैप्टेन के देखरेख में एवं विद्यालय प्रधान सह  ग्रुप लीडर की अध्यक्षता में की जा रही है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)



स्काउट और गाइड ने निकाला "घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा" जागरूकता रैली स्काउट और गाइड ने निकाला "घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा" जागरूकता रैली     Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 11, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.