संस्थान के 1. गगन कुमार को परसेंटाइल:- 97.26, जनरल रैंक- 24775, एससी रैंक: 717, 2. कृष्ण कुमार यादव, परसेंटाइल-95.74, जनरल रैंक-56155, ओबीसी रैंक-16145, 3 .नवनीत कुमार, परसेंटाइल-95.61, जनरल रैंक-39394, ओबीसी रैंक-10649, 4. नेहा कुमारी, परसेंटाइल -95.25, जनरल रैंक-42759, ओबीसी रैंक-11666, 5.अंजलि कुमारी श्रेया, परसेंटाइल -93.82, जनरल रैंक-55606, ओबीसी रैंक-15556, 6. ज्योति कुमारी, परसेंटाइल -93.41, जनरल रैंक-59149, ओबीसी रैंक -8655, 7. करुणा, परसेंटाइल-92.54, जनरल रैंक-66975, ओबीसी रैंक-19095, 8. दिव्यांशी झा, परसेंटाइल -92.66, 9. अभिषेक कुमार, परसेंटाइल-90.96, 10. आशीष कुमार, परसेंटाइल-89.28 सहित एक दर्जन से ज्यादा प्रगति क्लासेज के बच्चों को सफलता मिली है।
प्रगति क्लासेज के संस्थापक नंदन कुमार ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वे कोशी क्षेत्र के बच्चों को अच्छी से अच्छी शैक्षणिक सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे बच्चें सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन कर सकें।
संस्थान के निदेशक डॉ चंदन कुमार ने इस सफलता का श्रेय बच्चों के कड़ी मेहनत, सभी शिक्षकों के सही मार्गदर्शन तथा अन्य कर्मियों के सहयोग को देते हुए कहा कि वे भविष्य में और भी अच्छे परिणाम देने के लिए कटिबद्ध हैं।
No comments: