बताया जाता है कि बुधवार को देर रात थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी को गुप्त सूचना मिली कि एनएच 106 विद्युत् पावर हाउस हरैली बजरंग बली मंदिर के पीछे स्मैक तस्कर मौजूद है. जहां मौके पर पुलिस पहुंची वहां पहले से मौजूद युवक पुलिस को देखकर इधर उधर झांकने लगे. संदेह के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली. जहां तलाशी के दौरान युवक के पास से स्मैक मादक पदार्थ मिला. जिसका वजन चार सौ मिली ग्राम बताया गया. स्मैक तस्कर की पहचान उदाकिशुनगंज वार्ड नंबर 10 के रिशू राज नामक युवक के रूप में हुई.
मौके पर पीएसआई जितेंद्र ठाकुर एवं कमांडो दस्ता की टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई.
बरामद मादक पदार्थ की माप एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा के निर्देश पर बीडीओ प्रभात केशरी की उपस्थिति में कराई गई. पुलिस ने बताया कि आरोपित तस्कर के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
(रिपोर्ट: मंजू कुमारी)

No comments: