सुखद खबर: मधेपुरा में पहली बार NEET की परीक्षा हुई शांतिपूर्वक संपन्न

मधेपुरा जिले में पहली बार NEET मेडिकल की परीक्षा हुई संपन्न, दो केंद्रों पर आयोजित की गई थी परीक्षा. बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी इंट्रेंस टेस्ट यानी मेडिकल की परीक्षा पहली बार जिले के होली क्रॉस स्कूल तथा डीग्रेसिया इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई थी जो शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. परीक्षा के बाबत सिटी  कोऑर्डिनेटर होली क्रॉस स्कूल की प्रिंसिपल डॉ वंदना कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें जो जवाबदेही दी गई थी उसका निर्वहन हमने सफलतापूर्वक किया. जिले में 2 केंद्र पर परीक्षा आयोजित हुई है जिसमें होली क्रॉस स्कूल में 648 छात्रों और डीग्रेसिया इंटरनेशनल स्कूल में 444 छात्रों की परीक्षा आयोजित होनी थी जिसमें होली क्रॉस में छात्र स्कूल में 27 तथा डिग्री सिया में 31 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे. 

बताया कि परीक्षा आयोजित कराने में चुनौतियां काफी थी चूंकि स्थानीय सेंटर था बहुत सारे अभिभावक और बच्चे परिचित थे परंतु हमने सामना करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जो भी दायित्व दिया गया था, उनके लिए हमने काम करके इस जिम्मेदारी को उनके प्रतिनिधि बनकर सफलतापूर्वक शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित करवाने में अपनी भूमिका निभाई. सिक्योरिटी भी काफी की गई थी, छात्रों की मेटल डिटेक्टर से जांच तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया. कैंपस में आने के बाद बच्चों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस करके तथा पूरी जांच पड़ताल कर उन्हें परीक्षा हॉल में जाने दिया गया और परीक्षा हॉल में भी पूरी चहल कदमी करते हुए सब का ध्यान रखा गया. कुल मिलाकर जिले के इन दो केन्द्रों पर पहली बार NEET की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. 

जाहिर है, NEET जैसी बड़ी परीक्षाओं का केंद्र मधेपुरा होना ये दर्शाता है कि जिला अब हर बड़े मानकों पर खड़ा उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है जो एक सुखद खबर है.

सुखद खबर: मधेपुरा में पहली बार NEET की परीक्षा हुई शांतिपूर्वक संपन्न सुखद खबर: मधेपुरा में पहली बार NEET की परीक्षा हुई शांतिपूर्वक संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 17, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.