बताया कि परीक्षा आयोजित कराने में चुनौतियां काफी थी चूंकि स्थानीय सेंटर था बहुत सारे अभिभावक और बच्चे परिचित थे परंतु हमने सामना करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जो भी दायित्व दिया गया था, उनके लिए हमने काम करके इस जिम्मेदारी को उनके प्रतिनिधि बनकर सफलतापूर्वक शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित करवाने में अपनी भूमिका निभाई. सिक्योरिटी भी काफी की गई थी, छात्रों की मेटल डिटेक्टर से जांच तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया. कैंपस में आने के बाद बच्चों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस करके तथा पूरी जांच पड़ताल कर उन्हें परीक्षा हॉल में जाने दिया गया और परीक्षा हॉल में भी पूरी चहल कदमी करते हुए सब का ध्यान रखा गया. कुल मिलाकर जिले के इन दो केन्द्रों पर पहली बार NEET की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई.
जाहिर है, NEET जैसी बड़ी परीक्षाओं का केंद्र मधेपुरा होना ये दर्शाता है कि जिला अब हर बड़े मानकों पर खड़ा उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है जो एक सुखद खबर है.

No comments: