मधेपुरा जिले के मुरलीगंज स्टेशन पर सोमवार देर रात के 2:30 बजे कोसी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए आए यात्री से मोबाइल छीन कर भाग रहे चोर की यात्रियों ने जमकर धुलाई की. ट्रेन पकड़ने आए युवक रमेश कुमार ने बताया कि जब वह स्टेशन पर बातचीत कर अपना फोन जेब में रखा कि इसी दौरान पीछे खड़े युवक ने धीरे से मोबाइल खींच लिया. मोबाइल खींचते ही मुझे पता लग गया और मैंने तुरंत उसे पकड़ लिया. यात्री द्वारा मामले में मुरलीगंज थाना को सूचित किया गया.
मुरलीगंज थाने से रात्रि गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी प्रेमचंद पासवान जब स्टेशन पहुंचे तो काफी मार खाने के बावजूद उसी भीड़ में मोबाइल चोर के सहयोगी उसे बचकर निकलने में उसकी मदद की और उक्त चोर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. बताया जाता है कि मोबाइल चोर मुरलीगंज दुर्गा स्थान चौक का ही रहने वाला है.
मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि चोर का फोटो आ चुका है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
No comments: