बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग परीक्षा का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है. मधेपुरा के ग्वालपाड़ा प्रखंड के अरार वार्ड नंबर 7 निवासी रामनारायण यादव एवं बेबी देवी के पुत्र चंद्र भूषण कुमार ने इस प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले एवं अपने गांव का नाम रोशन किया है. इस मौके पर चंद्र भूषण कुमार ने दूरभाष पर बताया कि कड़ी मेहनत से कोई भी सफलता पाई जा सकती है. इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता गुरुजनों एवं अपने दोस्तों को दिया, जिन्होंने हमेशा मुश्किल समय में मेरा हौसला अफजाई किया.
चंद्र भूषण कुमार के बिहार पुलिस सेवा आयोग में चयन होने पर गांव वालों ने प्रसन्नता जाहिर की है. गांव वालों ने बताया कि चंद्र भूषण कुमार बहुत ही मेधावी छात्र है. वे मधुराम उच्च विद्यालय से मैट्रिक, भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय से इंटर एवं पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा से स्नातक करने के बाद जेनरल कम्पटीशन की तैयारी पटना में कर रहे थे.
सफलता: अरार निवासी चंद्र भूषण ने दारोगा की परीक्षा में मारी बाजी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 16, 2022
Rating:

No comments: