क्या था मामला जिसमें रिश्वत लिया जा रहा था?
पूर्णिया सदर थाना में पदस्थापित घूसखोर ASI संतोष कुमार की गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग के डीएसपी आदित्य राज ने जानकारी दी कि सदर थाना में पदस्थापित एसआई ने एक केस में मदद करने के नाम पर दलाल के माध्यम से 40 हजार रुपया रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने निगरानी को फोन कर सारी जानकारी दी थी जिसके बाद टीम के द्वारा कार्रवाई की योजना बनाई गई ।
रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया
निगरानी विभाग के डीएसपी आदित्य राज ने जानकारी देते बताया कि मंगलवार की सुबह सदर थाना के सामने एक चाय दुकान पर दलाल के साथ एसआई को 40 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया गया। इसके बाद गिरफ्तार एसआई और दलाल को निगरानी विभाग की टीम पटना लेकर रवाना हो गई है। दरोगा व दलाल से पूछताछ करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
(रिपोर्ट: डेजी, पूर्णिया)
No comments: