बतौर योग प्रशिक्षक सबों को योगासन करवाते हुए समाज सेवी -सह- भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि मानव जीवन के समग्र विकास एवं इसकी सार्थकता के लिए योग बेहद जरूरी है. विभिन्न व्याधियों से ग्रस्त दुनिया को निरोग बनाने हेतु नियमित योग बेहद जरूरी है. सनातन भारतवर्ष में शुरू से ही योग की प्रधानता रही है. मध्ययुगीन काल में विदेशी आक्रान्ताओं द्वारा भारत को गुलाम बनाकर इसकी संस्कृति और संस्कार को विनष्ट करने का पुरजोर कुत्सित प्रयास किया गया. किन्तु अनगिनत झंझावातों के बावजूद आज राष्ट्र अपने यशस्वी प्रधानमंत्री युगपुरुष मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से अपनी सनातन जीवनशैली को प्राप्त करने के लिए जाग उठा है और आज आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के अहम् प्रयास से ही सम्पूर्ण विश्व योग दिवस मना रहा है.
योग शिविर की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि योग मानव जीवन के समग्र विकास के लिए बेहद जरूरी है. माननीय प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी जी के अहम् प्रयास से सम्पूर्ण विश्व में एक साथ योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है.
वहीं नगर अध्यक्ष अंकेश गोप एवं जिला उपाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि योग को नियमित रूप से योगाभ्यास कर के मानव समाज अपने को व्याधियों से दूर रख सकता है.
योगाभ्यास में काफी संख्या में स्थानीय जन समेत जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, राजीव यादव, नगर अध्यक्ष अंकेश गोप, अमरदीप राय, कैलू यादव, विष्णुदेव ठाकुर, तेजस्वी सिंह, संतमत सत्संग परिवार, महर्षि मेंही शिक्षण संस्थान, दीनाभद्री पूजा समिति के सदस्यगण भारी संख्या में मौजूद थे.

No comments: