योग शिविर में जिला से कई प्रशासनिक अधिकारी मवेशी हाट में योग करते नजर आए. सुबह कड़ी मसक्कत के बाद मंच को दुरुस्त कर साढे 5 बजे से ही योग शिक्षको ने मंच संभाल लिया और साढे 6 बजे तक उद्घाटनकर्ता डीएम श्याम बिहारी मीणा का इंतजार करते रहे.
मालूम हो कि पतंजलि योग पीठ और युवा स्वाभिमान भारत के संयुक्त तत्वावधान में बिहार के 5 प्रमुख स्थलों में चयनित त्रयोदश ज्योतिर्लिंग बाबा सिंहेश्वर धाम को चुना गया. डीएम के नहीं आने के कारण योग शिविर का उद्घाटन विधायक चंद्रहास चौपाल, संत गंगा दास तांती, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी और योग समिति के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. उसके बाद अतिथि और अथक मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल लोगों को सम्मानित किया गया. जिसमें विधायक चंद्रहास चौपाल, संत गंगा दास तांती, असंग साहेब, चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, व्यापार संघ के महासचिव अशोक भगत, शिवचंद चौधरी, दिलिप खंडेलवाल, हरेराम बाबा, जनार्दन प्रसाद यादव, पुर्व सरपंच राजीव कुमार बबलू, भास्कर निखिल, राजेश कुमार राजु, मनीष आनंद, मनीष मोदी, केशव शर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, ब्रह्मकुमारी रंजु दीदी, अनिल भगत, अरूण गुप्ता, जगरनाथ गुप्ता शामिल थे.
मवेशी हाट में दिखा योग का जलवा
मवेशी हाट में सोमवार को रात में हो रही बारिश को देखते हुए शिविर में लोगों की उपस्थिति की चिंता उस समय खुशी में बदल गई. जब दूर-दूर से लोग योग शिविर में पहुंचने लगे. छोटे छोटे स्कूली बच्चे, युवा और महिलाओं का झुंड पहुंचने लगा. बिछाये गये दरी और चादर कम पड़ने लगे. जब प्रोटोकॉल के अनुसार योग अभ्यास भस्त्रिका, कपाल भारती, अनुलोम विलोम, भ्रामरी उदगीथ, वज्रासन, ताड़ासन, भद्रासन, मकरासन, त्रिकोणासन, ग्रीवा चालन, शशकासन, मांडूकासन सहित अनेक योग क्रियाओं का अद्भुत नजारा देखने को मिला.
रात 10 से 11 बजे तक होती रही बारिश
जहाँ लगातार हो रही बारिश के कारण आयोजन समिति के हाथ पांव फूलने लगे थे वहीं योगियों के शक्ति बल का प्रदर्शन भी मवेशी हाट में देखने को मिला. जहाँ पूरा मवेशी हाट का मैदान रात 11 बजे तक हो रही बारिश के कारण पानी पानी नजर आ रहा था वही श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन और योग पीठ से जुड़े स्थानीय युवाओं ने रात भर जग कर मैदान को योग के अनुकूल बना दिया. मवेशी हाट में सीएचसी सिंहेश्वर के द्वारा बीएचएम पियूष वर्धन के नेतृत्व में मेडिकल केंप लगाया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन राज्य प्रभारी चंदेश्वरी यादव ने किया.
मौके पर महिला राज्य प्रभारी बीणा देवी, रीता देवी, प्रीति कुमारी, जिला प्रभारी प्रो. नंद किशोर, भारत स्वाभिमान सह प्रभारी एनके निराला, किसान प्रभारी सुभाष कुमार, जीएनएम अभिषेक कुमार, योग शिक्षक उपेंद्र कुमार योगी, राकेश भारती, शंभु भगत आदि मौजूद थे.

No comments: