प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में कृषि विभाग द्वारा ई किसान भवन में प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

प्रखंड स्टेट हाईवे 91 स्थित कृषि कार्यालय में खरीफ महाभियान 2022 का प्रखंड स्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारी, कृषि वैज्ञानिक सहित काफी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के किसान उपस्थित थे. खरीफ महाअभियान कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने के लिए प्रेरित किया गया.

प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभुनाथ मांझी एव प्रखंड प्रमुख अब्दुल जब्बार, जिले से आए कृषि वैज्ञानिक आर.पी. शर्मा एवं मिथिलेश राय की अध्यक्षता में कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया.

उपस्थित किसानों से अपील करते हुए केंद्र और राज्य प्रायोजित चल रही विभिन्न कृषि योजनाओं का भरपूर लाभ लेने एवं आगामी खरीफ धान की खेती नए तकनीकी योजना अंतर्गत खेती करने की सलाह दी.

कृषि वैज्ञानिक आर.पी. शर्मा किसानों को खरीफ महोत्सव का प्रशिक्षण देते हुए केंद्र और राज्य सरकार योजना अंतर्गत चल रहे खरीफ सीजन श्रीविधि तनाव रोधी शंकर बोला के अलावे अन्य हाइब्रिड धान के बीज के जरिए आगामी खरीफ धान की खेती करने एवं बिचड़ा गिराने की जानकारी एवं सलाह दी. उन्होंने कहा कि इस विधि से खेती करने से कम लागत में चौगुना पैदावार होता है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और राज्य प्रायोजित कई खरीफ धान बीज 90 प्रतिशत और 50 प्रतिशत व अनुदानित दर पर मिल रहे हैं, जो किसान आसानी से ऑनलाइन कर बीज का उठाव कर सकते हैं और नई तकनीक से खेती कर कर सकते हैं.

श्रीविधि के सहारे खेती पर जोर दिया गया. उन्होंने धान के अतिरिक्त किस्म, ऊंची जमीन पर अरहर, मूंग तथा अन्य खरीफ कृषि वैज्ञानिकों द्वारा श्रीविधि के जरिए जीरोटिलेज से धान की सीधी बुआयी के लिए किसानों को उत्प्रेरित किया. उन्होंने किसानों को फसल की विविधता को अपनाने, नर्सरी तैयार करने का तरीका तथा धान की रोपनी के विविध संयंत्रों, ड्रम सीड्स, की तैयारी आदि के बारे में भी बताया. 

मौके पर मंटू कुमार यादव कृषि समन्वयक, प्रवीण कुमार, कृषि समन्वयक अर्पणा कुमारी, रंजीत कुमार लेखापाल, किसान सलाहकार उमेश कुमार, हरिनंदन राम, पंकज कुमार, रजनीश कुमार, विजय कुमार भास्कर, ब्रजनंदन, कुमार, सुजीत विश्वास, सुशील कुमार, नीरज कुमार, जवाहर यादव, रानी कुमारी, धीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 06, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.