रक्तदान के लिए चर्चित श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य पर बिहार सरकार द्वारा सम्मानित किया गया. यह सम्मान समारोह चाणक्या होटल पटना में आयोजित था. जिसमें राज्य भर के रक्त दाताओं एवं रक्त आपूर्ति कराने वाले संस्थाओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया गया. सागर यादव अबतक 10 बार रक्तदान कर चुके हैं
मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. फाउंडेशन के संस्थापक भाष्कर कुमार निखिल ने बताया यह सम्मान सागर यादव को तीन माह पर नियमित रक्तदान 1 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2022 तक चार बार रक्तदान कर जिले का नाम रोशन किया है. राज्य सरकार ने अपने इस आयोजन की स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
सागर ने बताया कि मधेपुरा जिले के एकमात्र रक्तदाता थे जिन्हें राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए इस कार्यक्रम की शर्तों को पूरा करते हुए सम्मान समारोह के लिए चयनित किया गया. सागर ने बताया कि उन्होंने अब तक 10 बार रक्तदान किया है.
10 बार रक्तदान कर चुके श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के सागर को बिहार सरकार ने किया सम्मानित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 14, 2022
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 14, 2022
Rating:


No comments: