किसानों को 10 जून तक बीज उपलब्ध कराएं कर्मी: डीएओ राजन बालन

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत ई किसान भवन में आज दिन के 12:00 बजे जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन की अध्यक्षता  में खरीफ महाअभियान 2022-23 अंतर्गत बुधवार को को जिला कृषि अधिकारी राजन बालन की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में  प्रखंड कृषि अधिकारी, कृषि समन्वयक, बीटीएम, एटीएम, किसान सलाहकार, कृषि प्रसार कर्मी ने हिस्सा लिया.

जिले में कृषि की स्थिति में उत्तरोत्तर सुधार के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी व किसान सलाहकार को तत्पर होकर कार्य संपादित करने को कहा। प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में  जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने किसान समन्यवक एवं सलाहकारों के साथ बैठक मे स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कृषि की तैयारी पर चर्चा की। निर्देश दिया कि 10 जून तक किसानों को मिलने वाले धान का बीज शीघ्र उपलब्ध कराएं। जो सलाहकार इसमें लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। योजना का उद्देश्य राज्य के सभी राजस्व गाँवो में एक साथ उन्नत प्रभेदों के बीज उपलब्ध कराकर बीज उत्पादन हेतु किसानों को प्रोत्साहित करना है।

वही जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने बैठक समाप्त होने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि वहीं जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने बताया कि दरअसल बिहार सरकार कृषि विभाग के द्वारा खरीफ 2022 मे धान की खेती के लिए 93 हजार 373 हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया इसके विरुद्ध हम लोगों को इस बार 2610 क्विंटल मधेपुरा जिले के लिए वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें हमारे तीन चार कार्यक्रम हैं. मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के अंतर्गत अरहर बीज का वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाना था, पर बीज उपलब्ध नही होने के कारण बीज उपलब्ध नही होने के कारण  वितरण नही किया गया है।

दस वर्ष से कम उम्र के प्रभेद के लिए मुरलीगंज प्रखंड 98 क्विंटल का लक्ष्य रखा गया है। दस वर्ष से अधिक उम्र के प्रभेद के लिए मुरलीगंज प्रखंड 176 क्विंटल का लक्ष्य रखा गया है। आज की बैठक में सभी सलाहकारों से पंचायतवार जो आवंटन दिया गया है उनके संबंध में जानकारी ली गई कि आवंटन के विरुद्ध आप लोगों के द्वारा कितने किसानों का ऑनलाइन करवाया गया हैकितने किसानों द्वारा बीज का उठाव किया गया है वर्तमान में मुरलीगंज प्रखंड के पंचायत हुआ है किसानों के द्वारा बीज उठाव का प्रतिशत 60% है फिर भी कुछ किसान सलाहकारों द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जा रही है उसके लिए यह निर्देश दिया गया है कि 10 तारीख तक अपने लक्ष्य को पूर्ण करें अन्यथा आपके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभुनाथ माझी जिला कृषि समन्वयक विकास कुमार कृषि समन्वयक मिथुन कुमार कृषि समन्वयक प्रवीण कुमार अर्पणा कुमारी किसान सलाहकार उमेश कुमार रजनीश कुमार नीरज कुमार जवाहर यादव विजेंद्र कुमार सुशील कुमार पंकज कुमार सुजीत कुमार विश्वास आदि मौजूद थे.


किसानों को 10 जून तक बीज उपलब्ध कराएं कर्मी: डीएओ राजन बालन किसानों को 10 जून तक बीज उपलब्ध कराएं कर्मी: डीएओ राजन बालन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 08, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.