उल्लेखनीय शोधकार्य के लिए नगर पंचायत ने किया दो शोधार्थियों को सम्मानित

मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के सभागार में दिन के 3:00 बजे मुरलीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव एवं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के दो शोधार्थियों को सम्मानित किया गया.

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 निवासी डॉ. संजय कुमार, पिता प्रो. नगेंद्र प्रसाद यादव को उनके उत्कृष्ट शोध प्रबंध "बिहार में चुनाव हिंसा, राजनीतिक अपराधीकरण, एवं भ्रष्टाचार पर एक ऐतिहासिक विश्लेषण" के लिए 2005 में बीएन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टर आफ फिलासफी से (पी एच डी) की मानद उपाधि सम्मानित किया गया था । जबकि दूसरे शोधार्थी डॉ मनोज कुमार, पिता स्वर्गीय रघुनंदन यादव, मुरलीगंज गौशाला चौक वार्ड नंबर 4 निवासी को "ग्रामीण क्षेत्र के कृषक मजदूरों के पलायन" (मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के संदर्भ में) दिसंबर 2020 मे बीएन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था.

 इन दोनों शोधार्थी को नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव एवं कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमारद्वारा तमाम वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सभी वार्ड पार्षद एवं नगर पंचायत कार्यालय के कर्मी भी मौजूद थे.

(नि. सं.)

उल्लेखनीय शोधकार्य के लिए नगर पंचायत ने किया दो शोधार्थियों को सम्मानित उल्लेखनीय शोधकार्य के लिए नगर पंचायत ने किया दो शोधार्थियों को सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 08, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.