यह खेप एक पिकअप में घर के छत में काम आने वाले एस्बेस्टस की आड़ में छुपा कर लाया जा रहा था. सदर थाना की टीम ने जब पिकअप को रोक कर इसकी गहनता से जांच की तो एस्बेस्टस के नीचे भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ. इन तमाम बातों की जानकारी शुक्रवार को सदर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने दी.
उन्होंने बताया कि कुल 50 कार्टून में रखें 1044 बोतल विदेशी शराब को टीम ने बरामद किया है. बरामद विदेशी शराब रॉयल कैसल ब्रांड का है. 750ml का 33 कार्टून, 375ml का 7 कार्टून और 180ml का 10 कार्टन बरामद किया गया, जिसकी मात्रा 446.4 लीटर है. इस मामले में टीम ने मो. रफीउद्दीन उर्फ मो. रफीक एवं मो. शाहनवाज अहमद को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार तस्कर झारखंड का रहने वाला है. दो मोबाइल फोन सहित पिकअप वैन को जप्त किया गया है.
छापेमारी टीम में सदर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, रवीश कुमार, अखिलेश कुमार सहित कई पुलिस बल शामिल थे.
No comments: