आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न तरह के सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिये सात बेंचो का गठन कर सूची जारी कर दिया गया है. प्रथम बेंच में एडीजे देवानन्द मिश्रा एमएसीटी सहित पारिवारिक मामले को देखेंगे. द्वितीय बेंच में एडीजे विनय प्रकाश तिवारी एक्साइज से जुड़े मामलों को निबटाएँगे. तृतीय बेंच में एडीजे निशिकांत ठाकुर सभी एसबीआई की शाखाओं सहित इलेक्ट्रीसिटी के मामलों को सुनेंगे. चौथे बेंच में एडीजे संजीव कुमार यूबीजीबी, सेंट्रल बैंक के मामले को देखेंगे. पांचवे बेंच में एडीजे बृजेश कुमार सभी तरह के आपराधिक मामलों का निबटारा करेंगे. छठे बेंच में एसीजेएम तेजप्रताप में एनआई एक्ट सहित सिविल के मामले को देखेंगे. वहीं सांतवें बेंच में जेएम कुमारेश बीएसएनएल, फॉरेस्ट, माप तौल सहित अन्य सुलहनीय मामलों का निबटारा करेंगे.

No comments: