वहीं फॉरेंसिक टीम के पदाधिकारियों द्वारा सबसे पहले दीनाभद्री मेले के बगल वाले स्थल पर गिरे हुए ब्लड के सैंपल उठाए गए. दूसरा घटनास्थल कारी यादव के दरवाजे पर गौशाला के पास जहां मकई के कुछ बोरे रखे थे वहां पर से भी ब्लड के सैंपल उठाए गए हैं. वहीं तीसरे घटनास्थल मृतक अरुण यादव के घर के पीछे पीसीसी ढलाई वाले सड़क पर गिरे हुए खून के सैंपल लिए गए. चौथे घटनास्थल गणेश यादव के घर के दरवाजे पर से ब्लड के सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए उठाए गए हैं. फायरिंग किए गए खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं.
वहीं उक्त मामले में थाना अध्यक्ष ने कहा कि फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट से जांच में अहम बिंदुओं पर प्रकाश डाला जाएगा.
No comments: