इस दौरान महिला समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मंजू देवी के पति रमेश साह ने बताया कि उसका अपने बड़े भाई से वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है. बताया कि उसके घर के बंटवारा को लेकर मुखिया व वार्ड सदस्य के समक्ष बैठक बुलाया गया था, जिसमें जमीन विवाद को खत्म कर जमीन के बंटवारा का फैसला किया जाना था लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही दोनों भाई में कहासुनी हो गई. इससे दोनों भाईयों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान उसके भाई उमेश साह ने लाठी व रॉड से उन पर जमकर हमला किया.
बताया कि बीच-बचाव में उसकी पत्नी आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई. जिससे मंजू देवी समेत उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
Reviewed by Rakesh Singh
on
May 29, 2022
Rating:


No comments: