सिविल सर्जन ने किया सीएचसी सिंहेश्वर का निरीक्षण, आशा कार्यकर्ताओं ने की शिकायत

मधेपुरा के सीएस अमरेंद्र कुमार साही ने सीएचसी सिंहेश्वर का निरीक्षण किया. जिसमें सीएचसी सिंहेश्वर के कई विभागों की जांच की और आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रहे मिशन इंद्रधनुष का निरीक्षण किया. इस दौरान लक्ष्य के प्रति उपलब्धि की भी जानकारी ली. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण में कम बच्चे को देखकर उसका कारण पूछा. लिस्ट और सर्वे रजिस्टर का जांच किया. वहीं सीएचसी में ओपीडी, प्रसव कक्ष, इमरजेंसी, दवा भंडार, ओपीडी दवा वितरण केन्द्र, कोविड टीकाकरण का जायजा लिया. सभी कर्मियों का उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया. 

हालांकि जांच के दौरान बारिश के कारण कुछ जांच प्रभावित हुआ. आशा कार्यकर्ताओं ने सीएस अमरेंद्र कुमार साही से मिलकर बीसीएम पर मनमानी का आरोप लगाया और बताया कि सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश की जानकारी नहीं दी जाती है और बाद में कहती है कि ये रिपोर्ट नहीं है वो रिपोर्ट नहीं है, ताकि आशा कार्यकर्ताओं से रूपया ऐंठा जा सके. जिसके कारण सभी आशा कार्यकर्ताओं को रिश्वत देना पड़ता है. ऐसे बीसीएम को हटाने की मांग की है. 

मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, डा. एस.एस. तारा, बीएचएम पियूष वर्धन, बीसीएम अंजनी कुमारी, लेखापाल अमित कुमार, सीवीसी रूपेश कुमार, डब्ल्यूएचओ राजेश रंजन सिन्हा, जीएनएम विनोद कुमावत, राकेश कुमार यादव, दीपक कुमार शर्मा, एफडी प्रिया कुमारी, रसोइया विनिता देवी, गौरी देवी, आशा कार्यकर्ता सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, आशा देवी, मीना देवी, सुधा देवी, रेखा देवी, रंजन कुमारी, बीना गुप्ता, रेखा कुमारी, अनिता कुमारी, नीलम कुमारी, मंजुला कुमारी, मिलन देवी, सुलेखा देवी आदि मौजूद थीं.


सिविल सर्जन ने किया सीएचसी सिंहेश्वर का निरीक्षण, आशा कार्यकर्ताओं ने की शिकायत सिविल सर्जन ने किया सीएचसी सिंहेश्वर का निरीक्षण, आशा कार्यकर्ताओं ने की शिकायत  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 05, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.