मालूम हो कि उक्त घायल बच्चा मुरलीगंज दुर्गा स्थान चौक पर मनिहारे की दुकान में काम करता था और दोपहर में खाना खाने के लिए घर काशीपुर की ओर लौट रहा था. इसी क्रम में जयरामपुर चौक के करीब जहां बगल में एक लकड़ी मिल है वहीं पर यह गुजर रहा था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी. पीड़ित ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार आरोपित दुर्घटना को अंजाम देकर भाग गया. इस दौरान बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजनों ने घायल मोहम्मद साहिल को उसके चाचा एवं परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. जहाँ से प्राथमिक उपचार बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है.

No comments: