मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फत्तेहपुर वार्ड संख्या 14 में जमीनी विवाद को लेकर गोली चली. घटना में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. तीन व्यक्ति घायल हैं. घायलों में लुचो यादव के पुत्र रितानंद यादव के बायें हाथ में गोली लगी है. रितानंद यादव की पत्नी नंदकी देवी को पेट में गोली लगी है. लुचो यादव के पुत्र सदानंद यादव के सर में गहरी चोट है, सुभाष यादव की पत्नी रंजन देवी को गोली छू कर निकल गयी. वहीं लुचो यादव के पुत्र सुभाष यादव भी जख्मी है.
सभी का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य बिहारीगंज में किया गया. सभी की स्थिति की गंभीरता को देखते डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. इस बावत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि घटना को लेकर पूछताछ किया जा रहा है.
जमीनी विवाद को लेकर चली गोली, दो की हालत नाजुक, तीन जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 24, 2022
Rating:

No comments: