संध्या में वाहन चेकिंग के दौरान संध्या गश्ती पुलिस पदाधिकारी एवं कमांडो टीम के द्वारा मधेपुरा शहर के पंचमुखी चौक के निकट एक अपाची मोटसाईकिल पर सवार सन्टू कुमार, राहुल कुमार और नीतीश कुमार तीनों सुरमाडा वार्ड 03 थाना- सौरबाजार जिला-सहरसा एक देशी कट्टा एवं 03 गोली तथा 03 मोबाईल फोन एवं अतिरिक्त 06 सीम तथा एक अपाची मोटर साईकिल के साथ पकड़ा गया है.
जिसके संदर्भ में मधेपुरा थाना में केस दर्ज की गई है. एसडीपीओ ने बताया कि ये लोग बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे लेकिन पुलिस की तत्परता से इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त तीनों अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
No comments: