मालूम हो कि इस ट्रस्ट द्वारा विगत 4 वर्षों से रमजान के महीने में जरूरतमंद असहाय गरीब लोगों के बीच माहे रमजान में राहत किट वितरण कर रही है। इफ्तार किट में सरसों तेल, चावल, मसूर दाल, चना दाल, चना,चूड़ा, चीनी, शरबत, आटा, खजूर, मशाल आदि थे. इस अवसर पर सेवा निवृत शिक्षक मशीर आलम सिद्दीकी ने कहा कि ईशा फाउंडेशन का कार्य सरहानीय है जिस ने गरीबों को इस तरह के इफ्तार किट का वितरण किए। इससे गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला।
वहीं हाफिज हबीब आलम ने कहा कि रमजान का महीना पाक वह पवित्र महीना है. इसी को लेकर गरीब असहाय लोगों को रमजान किट बांटा गया. फिदा ए मिल्लत के सेक्रेटरी जनाब मौलाना महबूब उर रहमान कासमी साहब व मोहम्मद मसूद आलम के सरपरस्ती में कार्य संभव हो पाया ।
इस मौके पर तबसीर अहमद सिद्दीकी, आफताब आलम, मोहम्मद मनौवर आलम, मौलाना मनौवर रहमानी, सुफिया खातून शिक्षिका, एहसान आलम, शारिक नैयर ,साकिब नैयर शिक्षक, वकाश अहमद, राबिया सिद्दीकी, मोहम्मद गफ्फार ,यहीया सिद्दीकी शिक्षक, अबूसालेह सिद्दीकी, शाहिद आलम, मोहम्मद फखरुद्दीन, अशफाक आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

No comments: