ईशा फाउंडेशन के द्वारा 70 असहाय गरीब मिस्कीन के बीच बांटा गया इफ्तार किट

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं0 05 में तबशिर अहमद सिद्दीक़ी के दरवाजे पर बुधवार को ईशा फाउंडेशन गुजरात के डायरेक्टर मौलाना हबीबुर रहमान और फिदा ए मिल्लत चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले मौलाना अंजर साहब सदर जामियतूल उलमा हिंद की संयुक्त अध्यक्षता में 70 जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों के बीच रमजान का इफ्तार किट का वितरण किया गया। 

मालूम हो कि इस ट्रस्ट द्वारा विगत 4 वर्षों से रमजान के महीने में  जरूरतमंद असहाय गरीब लोगों के बीच माहे रमजान में राहत किट वितरण कर रही है। इफ्तार किट में सरसों तेल, चावल, मसूर दाल, चना दाल, चना,चूड़ा, चीनी, शरबत, आटा, खजूर, मशाल आदि थे. इस अवसर पर सेवा निवृत  शिक्षक मशीर आलम सिद्दीकी ने कहा कि ईशा फाउंडेशन का कार्य सरहानीय है जिस ने गरीबों को इस तरह के इफ्तार किट का वितरण किए। इससे गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला।

वहीं हाफिज हबीब आलम ने कहा कि रमजान का महीना पाक वह पवित्र महीना है. इसी को लेकर गरीब असहाय लोगों को रमजान किट बांटा गया. फिदा ए मिल्लत के सेक्रेटरी जनाब मौलाना महबूब उर रहमान कासमी साहब  व मोहम्मद मसूद आलम के सरपरस्ती में कार्य संभव हो पाया । 

इस मौके पर तबसीर अहमद सिद्दीकी, आफताब आलम, मोहम्मद मनौवर आलम, मौलाना मनौवर रहमानी, सुफिया खातून शिक्षिका, एहसान आलम, शारिक नैयर ,साकिब नैयर शिक्षक, वकाश अहमद, राबिया सिद्दीकी, मोहम्मद गफ्फार ,यहीया सिद्दीकी शिक्षक, अबूसालेह  सिद्दीकी, शाहिद आलम, मोहम्मद फखरुद्दीन, अशफाक आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

ईशा फाउंडेशन के द्वारा 70 असहाय गरीब मिस्कीन के बीच बांटा गया इफ्तार किट ईशा फाउंडेशन के द्वारा 70 असहाय गरीब मिस्कीन के बीच बांटा गया इफ्तार किट Reviewed by Rakesh Singh on April 21, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.