शराब पकड़वाने वाली महादलित महिलाओं को पुलिस अधीक्षक मधेपुरा ने किया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 के महादलित महिलाओं को फूलों का गुलदस्ता एवं शॉल प्रदान कर थाने में किया गया सम्मानित.

मुरलीगंज थाना परिसर में आज दिन के 4:30 बजे पुलिस अधीक्षक मधेपुरा राजेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव, अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार, पुलिस निरीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा नीरज कुमार ने की. 

अध्यक्षता करते हुए कहा कि शराब 'शब्द अरबी भाषा का शब्द है और इस का मतलब होता है बुरा पानी. 'शर' अर्थात बुरा और 'आब ' का अर्थ पानी. मुझे तो लगता है कि जो बुरे हैं उन्हें ही बुरा पानी अच्छा लगता है. इसलिए सामाजिक तौर पर इसका बहिष्कार किया जाना चाहिए. आज मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 की महादलित महिलाओं द्वारा कुछ शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों का शराब पकड़ाया, साथ ही साथ उनके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज करवाई जो सराहनीय काम है. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीपीओ मधेपुरा अजय नारायण कहा कि शराब सभी पापों का जननी है.' वे यह भी कहते हैं कि शराब शारीरिक, मानसिक, नैतिक और आर्थिक दृष्टि से मनुष्य को बर्बाद कर देती है. शराब के नशे में मनुष्य दुराचारी बन जाता है. वहीँ चेहरा जो शराब पीने से पहले प्यारा आकर्षक, प्रसन्न, विचारशील लगता रहता है वही शराब के आदि होने पर घृणास्पद, निकृष्ट, खूंखार, असंतुलित, अनियंत्रित और वासनात्मक भूखे भेड़िये के समान लगता है. यह सभी जानते हैं कि शराब हमारे देश में घरेलु हिंसा, सड़क दुर्घटना और लीवर तथा किडनी से सम्बंधित बिमारियों की सबसे बड़ी वजह है. शराब गृहस्थियां बर्बाद कर देती है. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की महादलित महिलाओं के द्वारा शराब बंदी पर सराहनीय प्रयास किया गया है.

वहीं पुलिस अधीक्षक मधेपुरा राजेश कुमार ने कहा कि नगर पंचायत मुरलीगंज के महादलित महिलाओं द्वारा शराबबंदी के खिलाफ उठाया गया कदम सराहनीय ही नहीं बल्कि अन्य सभी समाज के लिए अनुकरणीय भी है. अब इन महिलाओं की देखा देखी जिले के अन्य जगहों पर भी महिलाएं सामने आकर शराबबंदी के लिए सकारात्मक कदम उठाएंगी. इसका पहला श्रेय इन महिलाओं को दिया जाएगा. दिनांक 22 अप्रैल को जब मुझे मुरलीगंज थाने से महिलाओं द्वारा शराब पकड़वाकर थाने में दिए जाने की बात जानकारी हुई तो मैंने कहा कि समाज की उन महिलाओं को मैं अवश्य सम्मानित करूंगा जिन्होंने सराहनीय कदम उठाया है. 

पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा सविता देवी, रीना देवी, सरस्वती देवी, भद्रो देवी, बचिया देवी, पूनम देवी, सीता देवी, पूनम देवी, ललिता देवी, सावित्री देवी, लखिया देवी, अनीता देवी, चांद कुमारी, सीता देवी, कुल 15 महादलित महिलाओं को गुलदस्ता एवं शॉल देकर सम्मानित किया. मौके पर वार्ड पार्षद सुजीत कुमार शास्त्री, मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, पुलिस पदाधिकारी प्रशांत कुमार वर्मा, पुलिस पदाधिकारी अब्बास अली सहित पुलिस थाने के सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

शराब पकड़वाने वाली महादलित महिलाओं को पुलिस अधीक्षक मधेपुरा ने किया सम्मानित शराब पकड़वाने वाली महादलित महिलाओं को पुलिस अधीक्षक मधेपुरा ने किया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 04, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.