इस अवसर पर अतिथि द्वारा आज के इस आधुनिक युग में ई-पत्रिका के महत्व को बड़े ही सरल व सुलभ शब्दों मे बताया गया. राजीव रंजन के अनुसार ई-पत्रिका कॉलेज के उपलब्धियों का सार है. ऐसे पहल कॉलेज को नई ऊचाइंयों तक ले जाएंगे. मधेपुरा की पहचान आप लोगों के हाथ में है.
वहीं रिटायर्ड प्रो. शिव बालक प्रसाद के अनुसार शिक्षा समाज की सबसे बड़ी सेवा है. ऐसे मे रचनात्मकता विद्यार्थी और कॉलेज को एक अलग पहचान दिलाती है.
इस प्रथम पत्रिका में कुछ मुख्य विषय जैसे क्रिप्टोकरंसी, रोबाटिक्स, डाटा साइंस, मलटिवर्स एवं अन्य टेक्निकल विषयों, कविता, चित्रकला, संस्थान में हुए कार्यकर्मों को संलग्न किया गया. इस पत्रिका को सम्पूर्ण रूप से सफल बनाने मे सभी छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
इन सब के अलावे बच्चों के द्वारा गायन, सरस्वती वंदना और कविता पाठ भी प्रस्तुत किया गया. पत्रिका को त्रुटि विहीन रखने तथा इसे पूर्ण रूप से सम्पन्न करने में सबसे बड़ा योगदान प्रो. इंचार्ज राज कुमार की अध्यक्षता में छात्र रौशन कुमार, विक्की रजक, अनुपम तिवारी, सूरज कुमार, अनुश्रुति कुमारी, रोहनी चौधरी, श्रुति शेखर, राजीव रंजन, विभांषु कुमार, विनीत कुमार आदि ने दिया, जिन्हे प्रधानाचार्य प्रो. अरविन्द कुमार अमर के द्वारा सम्मानित किया गया.
मौके पर प्रो. मनीष जायसवाल, प्रो. चंदन कुमार, प्रो. मुरलीधर प्रसाद सिंह, प्रो. राज कुमार, प्रो. मोहन कुमार मंगलम, प्रो. ई. हक, प्रो. अखिलेश एवं अतिथि सहायक प्राध्यापक द्वारा ई-पत्रिका के इस नए संस्करण को कॉलेज के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया गया. कार्यक्रम का समापन सूरज कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुआ.
No comments: