रामनवमी को लेकर मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने निकाली शोभा यात्रा

आज रामनवमी को लेकर मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र भगवा रंग से रंग चुका था. सभी ओर जय श्रीराम के नारे लग रहे थे. राम भक्तों द्वारा शहर में रामनवमी के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में युवा श्रद्धालु महिलाओं एवं राम भक्तों ने जमकर हिस्सा लिया. शोभायात्रा में नव युवकों द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई गई. शोभा यात्रा के दौरान बड़ी तादाद में युवक बाइक पर सवार होकर, घोड़े पर सवार होकर, चार पहिया वाहनों पर सवार होकर डीजे के साथ पूरे शहर में शोभा यात्रा निकाली.

शोभा यात्रा का प्रारंभ दिन के 3:30 बजे शुरुआत मुरलीगंज दुर्गा स्थान मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई.

गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान पूरा शहर जय श्रीराम के नारों से गूज रहा था. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर शहर से लेकर गांव तक गाजे-बाजे के साथ भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें श्रीरामजन्म महोत्सव समिति के साथ ही पूरा शहर निकल पड़ा. शोभायात्रा में रामभक्तों की भीड़ हजारों की संख्या में उमड़ी. तेज धूप व गर्मी के बावजूद श्रद्धालु इसमें शामिल हुए.

कड़ी सुरक्षा के बीच शोभा यात्रा मुरलीगंज दुर्गा स्थान से निकलकर जयरामपुर चौक, गौशाला चौक, काशीपुर, मस्जिद चौक, हरिद्वार चौक, गोल बाजार, अग्रसेन भवन रोड हाट बाजार, मिड्ल स्कूल चौक होते हुए पुनः दुर्गा स्थान आकर समाप्त हुई. शोभायात्रा में जय श्रीराम के नारे लगाते रहे और युवा वर्ग श्रद्धालुगण जय श्री राम की धुन पर थिरकते रहे.

शोभायात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम- अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कर रहे थे निगरानी 

रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मुरलीगंज नगर पंचायत के सभी चौक चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल एवं कमांडो तैनात किए गए थे. शोभायात्रा में श्रीराम भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए लगातार पुलिस वाहन के साथ-साथ एंबुलेंस की गश्ती जारी थी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने मस्जिद चौपड़ पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया और अपने सामने में शोभायात्रा को आगे बढ़ावा दिया. 

वहीं इस शोभायात्रा के साथ-साथ सदर पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार, थाना प्रभारी राजकिशोर मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, अंचलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह स्वयं चल रहे थे.


रामनवमी को लेकर मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने निकाली शोभा यात्रा रामनवमी को लेकर मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने निकाली शोभा यात्रा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 11, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.