आज दिन के 2:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक मो शहाबुद्दीन द्वारा संयुक्त रुप से को भी 19 के दौरान उत्कृष्ट सेवा करने के लिए प्रथम पुरस्कार के रुप में एएनएम जूही कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंट देकर सम्मानित किया गया. वहीं कोविड-19 के दौरान वैक्सीनेशन कार्यक्रम में अपने उत्कृष्ट सेवा देने के लिए एएनएम रिंकू कुमारी एएनएम कंचन कुमारी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि इन लोगों की सेवा काफी सराहनीय रही और पूरी तत्परता के साथ इन लोगों ने अपनी सेवा को सुचारु रखा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट सेवा देने वाले एएनएम एवं और बी एस एम को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
No comments: