कुमारखंड सीएचसी में स्वास्थ्य मेला आयोजित

मधेपुरा जिले के कुमारखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेले का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक चंद्रहास चौपाल, सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन सहित अन्य लोगों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. 

मौके पर विधायक श्री चौपाल ने कहा कि सुदूर गांव देहात के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से इस प्रकार एक स्वास्थ्य मेले का आयोजन होने से आम जनता को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग ब्लड डोनेट कर जनहित कार्य में अपनी सहभागिता दें. मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में अलग-अलग स्टॉल लगाकर विभिन्न प्रकार की जांच की जा रही है. मेला में आने वाले मरीजों का निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में रक्तदान शिविर के अलावे टेलीमेडिसिन सुविधा की साथ ही एचआईवी, शुगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य प्रकार की जांच भी की जा रही है. 

स्वास्थ्य मेले में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आने वाले सैकड़ो रोगियों का स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सक द्वारा समुचित सलाह के साथ ही निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जा रहा है. स्वास्थ्य मेले में अलग-अलग काउंटर पर अलग-अलग स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम एवं डॉक्टर मौजूद थे. स्वास्थ्य मेले में ब्लड प्रेशर, टीबी, लेप्रोसी, डायबिटीज, मोतियाबिंद मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार, परिवार नियोजन सलाह, कोविड-19 टीकाकरण, बाल रोग एवं स्वास्थ्य कार्ड, नेत्र रोग सहित अन्य प्रकार के रोगों के लिए बनाए गए अलग-अलग 25 काउंटरों पर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी. 

वहीं ब्लड डोनेट करने वालों में केयर इंडिया बीएम मनोरंजन कुमार, युवा पत्रकार शाहिद हुसैन, परिचारी उदय चंद्र मंडल, जीएनएम वीरेंद्र कुमार शामिल थे. 

मौके पर पूर्व मुखिया विजेंद्र यादव, अमीर मंडल, सत्येंद्र कुमार यादव, डॉ राजीव रंजन, डॉ आशीष कुमार धीरज, डॉक्टर नवीन भारती, डॉक्टर ओम प्रकाश, डॉक्टर इम्तियाज आलम, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ देवाशीष बख्शी, बीएचएम बृजेश कुमार, केयर इंडिया बीएम मनोरंजन कुमार, मो रहमान, जीएनएम सुमेधा, चंद्रप्रभा कुमारी पिंकी, काजल कुमारी, ममता, श्वेता भारती, जूली, कुमारी पिंकी, रेणु कुमारी, रजनी कुमारी, करिश्मा, राजीव कुमार, प्रेमशंकर कुमार, सुब्रत दास, राकेश रौशन, अजीत गुप्ता सहित अन्य कर्मी और सैकड़ों मरीज मौजूद थे.

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)



कुमारखंड सीएचसी में स्वास्थ्य मेला आयोजित कुमारखंड सीएचसी में स्वास्थ्य मेला आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 22, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.