धूमधाम से मनाया गया हॉली क्रॉस प्लस टू स्कूल का 19 वाँ स्थापना दिवस समारोह

मधेपुरा के हॉली क्रॉस प्लस टू स्कूल मधेपुरा में विद्यालय का 19 वाँ स्थापना दिवस समारोह धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के उद्घाट्नकर्त्ता शिव कुमार शैव उपसमाहर्ता मधेपुरा, मुख्य अतिथि सैयद एम॰ हुसेन, हेड एम॰ ई॰ एल॰ पी॰ एल॰, मधेपुरा, विशिष्ट अतिथि डा॰ अरूण कुमार मंडल, विद्यालय सचिव गजेन्द्र कुमार, विद्यालय प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर उद्धाटन कर्त्ता श्री शिव कुमार शैव ने शुभकामना देते हुए कहा कि जिन संघर्ष व चुनौतियों का सामना करते हुए 19 वर्षो के सफर में आज विद्यालय जिला ही नहीं कोसी क्षेत्र का गौरव हॉली क्रॉस स्कूल पर हमें गर्व है. उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि बच्चों के कैरियर हेतु उनकी पसंद को प्राथमिकता दिया जाय, तभी बच्चे सफल होंगें. वहीं मुख्य अतिथि सईद एम॰ हुसैन ने कहा कि हम शिक्षा के उत्थान के लिए कार्य कर रहें है. जिले में बेहतर विकल्प के तौर पर हॉली क्रॉस स्कूल के छात्र-छात्राओं के विकास हेतु निरंतर सहयोग करेंगे, वही कोरोना व स्वास्थ्य जागरूकता हेतु सजग रहने की बात कही। विशिष्ट अतिथि डा॰ अरूण कुमार मंडल ने कहा शिक्षा और स्वास्थ्य प्रमुख प्राथमिकताएँ है, जिन्हें शिक्षकों को बेहतर निर्माण हेतु नियंतर प्रयासरत रहना होगा। उन्होनें सचिव व प्राचार्य की सराहना करते हुए कहा कि जिस उर्जा से विद्यालय मैनेजमेंट छात्रों उत्तरोत्तर विकास के लिए कार्य कर रहा है, परिणाम हम सब के समक्ष है. सूदूर गॉव-कस्बों से आकर छात्र यहाँ वर्षो से शिक्षा ग्रहण करके उच्च शिक्षा हेतु देश के बड़े-बड़े संस्थानों में चयनित होते है, यह गर्व का विषय है।  

स्वागत गान अन्वेषा, साक्षी प्रिया, सृष्टि, सुहानी, मिस्का सिंह ने रौशन कुमार के नेतृत्व में प्रस्तुत किया, वहीं सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुति साक्षी प्रिया एण्ड ग्रुप तथा अति मनमोहक प्रस्तुति, गणेश वंदना क्लासिकल नृत्य मिसका एवं अनीषा सिंह द्वारा तथा कृष्णा व अनामिका मंडल द्वारा माँ ओ माँ की प्रस्तुति तथा वर्ग दशम की छात्रा अन्वेशा, वैष्णवी, सृष्टि के द्वारा झिझिया (यूपी की लोक गीत, नृत्य) आर्कषण का केन्द्र रहा. वही पंचायती राज व्यवस्था में मुखिया की भूमिका पर आधारित हमारा गाँव का नाट्य मंचन राजीव सिंह शिक्षक द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति, मुखिया भवेश भूषित, नागरिक प्रिंस कुमार प्रियांशु द्वारा मुलायम यादव की भूमिका सराहनीय रही. वही अंधविश्वास का भूत नाटक का मंचन रविन्द्र कुमार द्वारा आकर्षक रहा। छोटे बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने दर्शकों को बानधे रखा.

 कार्यक्रम में शास्त्रीय, लोक, देशभक्ति, भक्तिगीत, नृत्य, फिल्मी सभी का संगम पौराणिक एवं आधुनिकता का मिश्रण कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत की झलक देखने को मिली। इस अवसर पर  शिक्षक व छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। शिक्षका आशा कुमारी पी॰ जी॰ टी बायो 2021-2022 एवं शिक्षक नंदकिशोर यादव बेस्ट शिक्षक अवार्ड, राजीव कुमार एवं अन्वेषा को Student of the year Award 2021 साक्षी श्री वर्ग-10वीं तथा आँचल आनंद को Best Student Award दिया गया। 

प्राचार्य डा॰ बन्दना कुमारी ने 19 वें वर्षगाठ पर विद्यालय के सफल 19 वर्षो के सफर हेतु सभी को शुभकामनाएँ दी व भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में शिक्षा का हब मधेपुरा हो, ऐसी परिकल्पना को वास्तविकता में बदलने हेतु निरंतर प्रयासरत होंगे। इस अवसर पर हजारों की संख्या में अभिभावक, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ, डा॰ दीपक कुमार, डा॰ अर्चना, मुकेश कुमार, साहुगढ़ मुखिया, आदि उपस्थित थे। 

कार्यक्रम की उद्धोषण महक यादव एवं सौम्या सांडिल्य ने किया वहीँ स्वागत भाषण मोतिउर रहमान तथा धन्यवाद ज्ञापन विवेक कुमार ने किया। 


धूमधाम से मनाया गया हॉली क्रॉस प्लस टू स्कूल का 19 वाँ स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया हॉली क्रॉस प्लस टू स्कूल का 19 वाँ स्थापना दिवस समारोह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 22, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.