बड़ी संख्या में छात्र मधेपुरा कला भवन परिसर से कॉलेज चौक होते हुए पूरे शहर में भ्रमण कर सरकार विरोधी नारे लगाए. साइकिल मार्च का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि मोदी सरकार को देश के गरीब, मजदूर, किसान, मध्यम वर्गों की कोई परवाह नहीं है. यह सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है. पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस के दरों में लगातार वृद्धि कर देश के जनता का शोषण कर रही है.
उन्होंने कहा कि अंग्रेजी शासन और मोदी सरकार में बस इतना ही अंतर है कि अंग्रेज देश के संसाधनों को लूटकर ब्रिटेन ले जा रहे थे और मोदी सरकार गरीबों को लूट कर पूंजीपतियों के खजाने भर रही है. जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर सरकार द्वारा अतिरिक्त टैक्स लगाने के कारण पेट्रोल - डीजल के दरों में वृद्धि हुई है. जिसका परिणाम है कि आज हर जरूरत की समान महंगी हो रही है. लोग मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के अभाव में जी रहे हैं. बेरोजगारी चरम पर है, रोजगार के अवसर खत्म हो रहे हैं, स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है, शिक्षा महंगी हो रही है लेकिन सत्तासीन मोदी सरकार तमाशबीन बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि सरकार के मनमानी, तानाशाही और शोषण को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एनएसयूआई राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेगी. सरकार अपनी नाकामयाबियों को छुपाने के लिय मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लमान जैसे बेबुनियाद और खोखले मामले में लोगो को उलझाना चाहती है.
साइकिल मार्च में NSUI छात्रनेता राजहंस कुमार, अंकेश कुमार, ब्रजनंदन कुमार, लाल मोहन कुमार, राजीव कुमार, आशुतोष कुमार, संजीत कुमार, मनीष कुमार, नवीन कुमार, जितेंद्र कुमार, कृष्णा राज, सुमन झा, आयुष कुमार, कृष्णा मोहन, मौसम झा, बालकिशोर कुमार,प्रिंस कुमार, रौशन कुमार, नीतीश कुमार, ज्योतिष कुमार, रंजीत कुमार, मिथुन कुमार, पिंटू कुमार, अजय राज, मिथलेश, गोपी कुमार, सतीश कुमार, ऋतिक रोशन, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, रामविलास, नीतीश, सौरभ, सोनू, नीरज, रौनक, संजीत कुमार, रंजीत कुमार, रमन कुमार, नवीन कुमार, अंशु, मन्नू, आशीष, सुधांशु समेत सैकड़ों छात्र और युवा मौजूद थे.
No comments: