बताया गया कि पीएचसी प्रभारी को ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी 9 अप्रैल को सबसे पहले इंदल सहनी के परिवार में सुमित कुमार चेचक हुआ। उसके बाद एक या दो घर के अपनी लापरवाह रहने के कारण आज पूरे वार्ड को निगल रहा है। वार्ड के वार्ड सदस्य ममता देवी ने ग्रामीणों को लेकर पीएचसी पदाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे वार्ड में चेचक ने प्रायः छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रही है । जिसके कारण यहां के खासकर सभी बच्चों में डर का माहौल पर्याप्त है। चेचक से ग्रसित परिवार में लालचंद सहनी, हरिंदर, रामचंद्र, दिनेश, बबलू यादव विद्यानंद, रंजीत, रामसेवक महतो, एवं हरेली के आनंद यादव का नाम प्रमुख रूप से आ रहा है। पीएचसी पदाधिकारी इंद्रभूषन कुमार मिली जानकारी के बाद अविलंब लगभग 3:00 बजे एक टीम गठन कर एएनएम सुप्रिया कुमारी के द्वारा वहां के परिवारों को इलाज करने के पूरी व्यवस्था करवा रहे हैं। पीएचसी प्रभारी इंद्रभूषन कुमार ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इलाज की और समुचित व्यवस्धा की जाएगी.
(प्रदीप कुमार मंडल की रिपोर्ट उदाकिशुनगंज मधुबन से)

No comments: