भीषण दुर्घटना: अनियंत्रित अल्टो कार दीवार से टकराई, कार में सवार चार लोग जख्मी, दो की हालत गंभीर

मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर बाजार पंचायत के टिकुलिया गांव में अनियंत्रित अल्टो कार पानी टंकी का गेट तोड़ते हुए दीवार से टकरा गई. जिसमें चालक समेत चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया. 

मंगलवार की सुबह करीब 11:30 बजे उदाकिशुनगंज के पुरैनी थाना क्षेत्र निवासी श्रवण अग्रवाल पिता गिरिधारिलाल चौधरी एवं माता सतभामा देवी एवं मुम्बई के शर्टिंग के थोक व्यसायी संजय गौमानी के साथ मुजफ्फरपुर स्थित शादी समारोह से अपनी आल्टो कार से घर लौट रहे थे कि इसी क्रम मे मीरगंज-जदिया स्टेट हाईवे-91 स्थित बिशनपुर बाजार के टिकुलिया वार्ड संख्या-09 में स्थापित सौर चालित मिनी जल संचरण केंद्र के समीप आते ही कार अनियंत्रित होकर पानी टंकी का दरवाजा तोड़ते हुए टंकी के दीवार से टकरा गई. दीवार से टकराते ही भयानक आवाज के साथ कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया. पास में गृह निर्माण के कार्य में लगे मजदूर डर कर भागने लगे. वहीं भयानक आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े और पानी टंकी के दीवार को अलग कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला.

इस बीच जबतक एम्बुलेंस वहां पहुँचती तबतक ग्रामीणों ने सभी जख्मी को ऑटो से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुँचाया. इस दौरान किसी ने थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद को सूचना दे दी. दुर्घटना की सूचना पाते ही स.अ.नि. गोपेन्द्र कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचने के बाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचकर जख्मी से पूछ ताछ की. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. नवीन भारती ने सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से जख्मी सतभामा देवी, गिरिधारीलाल चौधरी एवं श्रवण अग्रवाल को प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल मधेपुरा रेफर कर दिया.

भीषण दुर्घटना: अनियंत्रित अल्टो कार दीवार से टकराई, कार में सवार चार लोग जख्मी, दो की हालत गंभीर भीषण दुर्घटना: अनियंत्रित अल्टो कार दीवार से टकराई, कार में सवार चार लोग जख्मी, दो की हालत गंभीर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 05, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.