बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर स्कूल के निदेशक कुंदन कुमार ने कहा कि बाबा साहब जैसे व्यक्तित्व बिरले ही पैदा होते हैं. भारत एक सौभाग्यशाली देश है कि यहां बाबा साहब ने जन्म लिया. हालांकि अब तक उनकी विद्वता का सही आकलन नहीं किया जा सका है.
प्राचार्य डॉ वी. एन. झा ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने की सख्त जरूरत है. आज देश तमाम तरह की नस्लीय, सांप्रदायिक और जातीय विषमताओं से गुजर रहा है. अगर केवल बाबा साहेब के आदर्शों और विचारों का अनुकरण किया जाए तो इन समस्याओं का समाधान मिल सकता है.
मौके पर अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र व छात्राएं मौजूद थे.
No comments: