मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी अब्बास हुसैन ने घटनास्थल से मृत सिंटू मंडल को ऑटो पर लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया जहां मौके पर मौजूद डॉ जहानवाज ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर मुरलीगंज थाना से आए पुलिस पदाधिकारी प्रेमचंद पासवान एवं मृतक सिंटू के बड़े भाई जयराम मंडल के सामने पंचनामा के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के बड़े भाई जयराम मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि कल ही यह घर से बहन के यहां रतनपट्टी गया था. मेरी ही मोटरसाइकिल थी. वापस घर आने के क्रम में हुए दुर्घटना में मौत हो गई. यह शादीशुदा है और दो छोटी-छोटी बेटी और एक बेटा है.
घटनास्थल पर पुलिस ने मोटरसाइकिल एवं ट्रक को जब्त कर लिया.

No comments: