शनिवार को अरूण कुमार सिंह शिक्षक मेमोरियल टी 20 ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले का शुभारंभ गणेशपुर पंचायत की भूतपूर्व मुखिया सह दिवंगत श्यामाकांत झा की धर्म पत्नी निर्मला देवी ने फीता काटकर किया। मधेपुरा टीम के कप्तान शाकिब अयाज ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मधेपुरा की टीम बल्लेबाजी करते हुए अरबाज के 55 और आशीष राय के 29 रनों के बदौलत 18 ओवर खेलकर 8 विकेट खोकर 139 रनों का स्कोर खड़ा किया। भागलपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शहाबुद्दीन और अभिषेक ने 3-3 और विवेक, पियूष और सचिन ने 1-1 विकेट लिए।
जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी. भागलपुर की टीम ने 18वें ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। भागलपुर के सूर्यवंश 27 और कप्तान विकास ने 21 रनों का योगदान दिया। मधेपुरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष राय ने 3 और साकिब ने 2 विकेट झटके। मैच शानदार प्रदर्शन करनेवाले मधेपुरा के आशीष राय को दिया गया।
मैच में निर्णायक की भूमिका मुन्ना ठाकुर और डा. विनोद सहनी में थे। कमेंट्री अवधेश आर्या, मोहन प्यारे, ई. शैलेन्द्र, रामप्रवेश, आर्यण रस्तोगी, रामप्रवेश, याशिर हमिद, राजू स्टार और अभिषेक आचार्य कर रहे थे। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष जिप प्रतिनिधि संजय सहनी, संरक्षक सरपंच उमेश सहनी, संयोजक आलोक राज, उपाध्यक्ष जुबेर आलम, सचिव बिलाश शर्मा, कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी, प्रवक्ता पुरैनी मुखिया बिनोद कांबली निषाद, आर्यण रस्तोगी, ग्राउण्ड संरक्षक बालाजी, मंच प्रभारी कौशल सुल्तानियां, राजीव यादव, संयुक्त सचिव अफरोज आलम, व्यवस्थापक गौरव राय व अन्य मौजूद थे।

No comments: