बुधवार को मंच के संयोजक प्रो. कुमार चंद्रदीप और अध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार झा ने बताया कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति, महान शिक्षाविद, कवि, ओजस्वी वक्ता, सांसद, विधायक तथा कोशी अस्मिता मंच के संस्थापक मुख्य संरक्षक डॉ रविंद्र कुमार यादव की स्मृति में बीएन मंडल विश्वविद्यालय से हिंदी ऑनर्स की परीक्षा एवं एमए हिंदी की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष डॉ रवि स्मृति मेधा पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अस्मिता मंच के द्वारा पीएस कॉलेज मधेपुरा में मैथिली की प्रोफेसर रही मंच की संरक्षक डॉ. मीरा कुमारी के स्मृति में जिले के मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को डॉ. मीरा स्मृति मेधा पुरस्कार एवं समाज में विशिष्ट पहचान प्राप्त करने वाले महिला को डॉक्टर मीरा नारी सम्मान प्रतिवर्ष दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि डॉ रवि के सामाजिक शैक्षणिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान को देखते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से उनके नाम पर बड़ा शैक्षणिक संस्थान या उद्योग स्थापित करने की मांग की गई है। कुमार चंद्रदीप ने बताया कि कोशी अस्मिता मंच कोशी क्षेत्र में बाढ़ सूखा महामारी आदि से पीड़ित मानवता की सेवा में हमेशा सक्रिय रहा है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते कहा कि राजरानी एक्सप्रेस का परिचालन मधेपुरा से पटना तक किया जाए। हमसफर एक्सप्रेस को मधेपुरा से दिल्ली तक चलाया जाए। एनएच 106 एनएच 107 के विस्तारीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति अभिलंब की जाए जिससे कोशी क्षेत्र के मरीजों को दूसरे जगह इलाज के लिए नहीं जाना।
मौके पर अशोक कुमार, डॉ उदय कृष्ण, भोला यादव, डॉ. संजय सत्यार्थी, तेज नारायण यादव, शंभू नारायण यादव, देवेश कुमार सिंह, सुधीर भगत, डॉ विनोद कुमार यादव, सुजीत कुमार, मो. वसीम उद्दीन, स्नेहदीप, मो. सलाउद्दीन, डॉ विजय सहित अन्य मौजूद थे।
No comments: