उत्तर बिहार में शुरू हुआ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम

आजादी के 75वें वर्षगाँठ अमृत महोत्सव के निमित्त सूर्य नमस्कार अभियान समिति, मधेपुरा एवं क्रीड़ा भारती मधेपुरा के तत्वावधान में 01 फरवरी से 07 फरवरी 2022 तक चलने वाले सूर्य नमस्कार अभियान कार्यक्रम की शुरुआत जेनरल हाई स्कूल मैदान से शुरू हो गया.

सूर्य नमस्कार अभियान समिति एवं क्रीड़ा भारती द्वारा चलने वाले साप्ताहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ जेनरल हाई स्कूल के मैदान से किया गया. उक्त बातों की जानकारी अभियान समिति के संयोजक तरुण एवं सह संयोजक राहुल यादव ने दी.

मधेपुरा जिले में लगभग 7 लाख लोगों के सूर्य नमस्कार में शामिल होने की संभावना है. इस कार्यक्रम में 7.30 बजे जेनरल हाई स्कूल सहित मधेपुरा जिले के विभिन्न प्रखंडों में सूर्य नमस्कार के कम से कम 13 राउंड प्रति व्यक्ति प्रति दिन आयोजित किए जायेंगे.

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ललन ने कहा कि कोरोना वाइरस महामारी को देखते हुए हम लोग कम ही लोगों को सार्वजनिक जगह पर बुला रहे हैं और लोगों से कहा है कि वह अपने घर पर ही ‘सूर्य नमस्कार’ करें और रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर वीडियो अपलोड कर दें. सूर्य नमस्कार को सेहत के लिहाज से बेहद फायदेमंद माना जाता है.

क्यों जरूरी है सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार अभियान समिति के सह-संयोजक राहुल यादव ने कहा कि ऊर्जा के प्राथमिक स्रोत के रूप में सूर्य ना केवल फूड चेन की निरंतरता के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह इंसान के मन और शरीर को भी सक्रिय करता है. उसने कहा कि सूर्य के संपर्क में आने से मानव शरीर को विटामिन डी मिलता है, जिसे दुनियाभर के मेडिकल एक्सपर्ट जरूरी बताते हैं. वैज्ञानिक रूप से सूर्य नमस्कार को प्रतिरक्षा विकसित करने और जीवन शक्ति में सुधार करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. जो महामारी के समय हमारे स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है. बड़े स्तर पर सूर्य नमस्कार करने से जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग को लेकर एक संदेश भी जाता है. आज की दुनिया में जहां जलवायु जागरूकता अनिवार्य है, वहीं दैनिक जीवन में सौर ई-ऊर्जा (हरित ऊर्जा) के कार्यान्वयन से कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आएगी, जिससे हमारे ग्रह को खतरा है. 

वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में प्रमुख योग संस्थान, भारतीय योग संघ, राष्ट्रीय योग खेल संघ, योग प्रमाणन बोर्ड, फिट इंडिया, अभाविप, बजरंग दल, विधा भारती, आरोग्य भारती, पतंजलि योग पीठ और कई सरकारी और गैर-सरकारी संगठन भी बड़े पैमाने पर हिस्सा ले रहे हैं.

इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष अंकेश गोप, दीपक यादव, नगर संयोजक धरणीधर सिंह मुन्ना, सह संयोजक अक्षय केशरी, दिलीप सिंह, जिला संपर्क प्रमुख डॉ नवीन, अभिषेक कुमार, सौरव कुमार, रंजन कुमार, गुलजार कुमार, सुधांशू कुमार, अमरदीप राय, नगर कार्यवाह श्याम कुमार, जिला सह कार्यवाह ललन, नीतीश कुमार, सोनू कुमार, विद्यार्थी विस्तारक अभिषेक, सेतु, जटाशंकर, संजीत, संजीव, गणेश, जीवानंद, नितिन मुकेश, नंदकिशोर, अमित, अरुण, चेतन आनंद, प्रिंस, दिलखुश, मुन्ना सहित अन्य उपस्थित रहे.


उत्तर बिहार में शुरू हुआ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम उत्तर बिहार में शुरू हुआ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 01, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.