मनाई गई महान समाजवादी विचारक भूपेंद्र नारायण मंडल की 119 वीं जयंती

समाजवादी विचारक भूपेंद्र नारायण मंडल की 119 वीं जयंती मंगलवार को के पी महाविद्यालय को धूमधाम के साथ मनाई गई. 1 फरवरी 1904 को मधेपुरा की धरती पर जन्म में महान समाजवादी विचारक की जयंती केपी महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय एनएसएस इकाई व प्राचार्य डॉ.जवाहर पासवान की अध्यक्षता में भूपेंद्र नारायण मंडल जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया l 

इस अवसर प्राचार्य द्वारा बाबू भूपेंद्र नारायण मंडल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई. वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भूपेंद्र बाबू ने सामाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा दिया l उनके जीवन दर्शन को अपने जीवन में उतार कर ही हम अपने परिवारिक, सामाजिक और नैतिक जीवन का उन्नयन कर सकते हैं l उन्होंने भूपेंद्र बाबू को समाजवाद का पुरोधा भी कहा, मैथिली विभागाध्यक्ष श्री महेंद्र मंडल ने कहा कि उनके महान जीवन को शब्दों मैं समेटना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा बताया। उनके हृदय में सभी तबके के लोगों के लिए प्यार व स्नेह था l

इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार ने भूपेंद्र बाबू के जीवन दर्शन, राजनीतिक उपलब्धियों और सामाजिक योगदान का वर्णन करते हुए कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सदस्य के रूप में स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करता हूं ।

मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी श्री महेंद्र मंडल, डॉ अशोक कुमार, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ प्रतीक कुमार, डॉक्टर दीपा कुमारी, डॉक्टर त्रिदेव निराला, डॉ पंकज शर्मा, डॉक्टर विजय पटेल, डॉ अमित रंजन, प्रधान सहायक नीरज निराला, प्रभाकर मंडल ,अभिमन्यु, अभिषेक, नीरज, सिंटू ,महेश, प्रदीप, राजकिशोर आदि उपस्थित थे l



मनाई गई महान समाजवादी विचारक भूपेंद्र नारायण मंडल की 119 वीं जयंती मनाई गई महान समाजवादी विचारक भूपेंद्र नारायण मंडल की 119 वीं जयंती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 01, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.