केपीएस में दी गई स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि

मधेपुरा के किरण पब्लिक स्कूल प्रांगण में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक अमन प्रकाश ने कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। 

उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने विभिन्न भाषाओं में लगभग तीस हज़ार गानों को अपनी सुरीली आवाज दी। उनकी आवाज ही उनकी पहचान थी। आज उनके हमारे बीच नहीं होने से सुरों का एक कारवां थम सा गया है, लेकिन वे अपनी आवाज से हमेशा हमारे दिलों में राज करेंगी। लता जी भले ही इस दुनिया में अब नहीं है, लेकिन उनके गाने हमेशा उनकी याद दिलाती रहेगी। स्वर कोकिला को भारत रत्न समेत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कई पुरस्कारों से नवाजा गया था। नई पीढ़ी के संगीतकारों के लिए वह एक प्रेरणा स्रोत हमेशा से रहेगी। 

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

(नि. सं.)


केपीएस में दी गई स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि केपीएस में दी गई स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 08, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.