ज़न अधिकार पार्टी का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी

ज़न अधिकार पार्टी के द्वारा जिला मुख्यालय के कला भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आज यानि बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा.

अनशनकारी युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल अनल, युवा जिलाध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव, महिला कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष नूतन सिंह एवं महिला जिलाध्यक्ष कला क्रांति ने कहा कि प्रशासन अभी तक हमलोगों की सुध नहीं ली है, मधेपुरा का जन प्रतिनिधि एवं प्रशासन लूट झूठ में व्यस्त है, जो मधेपुरा के लिए दुर्भाग्य की बात है. आज अनशन को तीसरा दिन जरूर हुआ है, स्वास्थ्य नाजुक जरूर हुआ है लेकिन हिम्मत कम नहीं है, अगर ज़न हित के सवालों पर हमलोगों की मौत भी हो जाएगी तो इसका कोई अफ़सोस नहीं होगा.

हालांकि मेडिकल टीम के द्वारा बार-बार चेकअप किया जा रहा है. डॉक्टरों के द्वारा बताता गया कि सभी अनशनकारी की हालत अब नाजुक होते जा रही है. मौके पर पूर्व संसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव एवं मधेपुरा संगठन प्रभारी शैलेन्द्र शेखर ने कहा कि आम हितों के पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे हुए तीन दिन हो चुके हैं लेकिन जिला प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. अगर अनशनकारी साथियों को कुछ भी होता है तो इसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन को जाएगा. 

समर्थन देने आए क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजीर बिहारी एवं कुमारखंड युवा शक्ति अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि मौन बनकर चुप्पी साधे मधेपुरा जिला प्रशासन आम हितों के सवालों को नजरअंदाज कर रही है. इसलिए आज तीन दिन होने के बावजूद,महिला अनशनकारी होने के बाद भी कोई अधिकारी या पुलिस की तैनाती अनशन स्थल पर नहीं किया गया जो कि दुर्भाग्य है. 

अनशन स्थल पर आज समर्थन देने आए जाप नेता सह घैलाढ़ जिला पार्षद प्रतिनिधि बी.के. आर्यन, अनिल बंधु, प्रशांत यादव, प्रिंस गौतम, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, युवा शक्ति जिलाध्यक्ष रामचन्द्र यदुवंशी, सीताराम यादव, दीपक यादव, हिमांशु शेखर, युवा रंजन, नीतीश कुमार, विकास कुमार, मिथुन यादव, अभिषेक कुमार, उप प्रमुख मुकेश यादव, अब्दुल कलाम, पिंटो सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, राणा यादव, सामंत यादव, निगम राज, उपसचिव शैलेन्द्र कुमार, प्रवीण पप्पू, विवि अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, लालमुनि देवी, सतीश यादव, अशोक यादव, दीपक रस्तोगी, राजू मन्नू, अजय सिंह यादव, सुशांत यदुवंशी, सुभाष, संतोष समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

ज़न अधिकार पार्टी का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी ज़न अधिकार पार्टी का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 23, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.