रानीपट्टी में आग लगने से कई आशियाना राख, एक व्यक्ति झुलसा, कई मवेशी जले, लाखों रुपए के सामान की क्षति
बताया गया कि देर रात अचानक आग लगने से उपेंद्र यादव के 11 बकरी, 1 मवेशी, अनाज फर्नीचर का सामान, जेवरात व आवासीय घर जलकर पूरी तरह खाक हो गए. जबकि मनोज कुमार का दो मोबाइल, बर्तन, कपड़ा, अनाज एक आवासीय घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गए. वहीं लालू यादव की एक बाइक, दो साइकिल, 9 बकरी, 3 मवेशी का बछड़ा झुलस गया. साथ ही ₹50000 नगद, 3 आवासीय घर जलकर पूरी तरह राख हो हो गए. उधर नारायण यादव की भी 10 बकरी, पटवन का मशीन, एक साइकिल व एक गाय झुलस गए. उनके दो आवासीय घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए । वहीँ मनोज यादव खुद पूरी तरह झुलस गए हैं जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है ।
आगजनी की घटना सुनते ही स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. तब तक 4 परिवारों का आशियाना पूरी तरह से जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक चंद्रहास चौपाल, क्षेत्रीय जिला पार्षद बेबी यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया और अविलम्ब सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि मुहैया कराने की मांग की।
No comments: