ज्ञात हो कि बुधवार की रात्रि गनौल निवासी 35 वर्षीय भवेश मेहताकी हत्या धारदार हथियार से पुरैनी वासा एवं डॉक्टर टोला जाने वाली सड़क के बीच में कर दी थी एवं शव को मकई के खेत में फेंक दिया गया था. इस बावत मृतक भवेश मेहता की पत्नी अमन देवी ने अपने आवेदन में बताई है कि मेरा पति भवेश मेहता अपनी बहन कदवा कासिमपुर थाना नवगछिया के यहां गया था एवं स्थान पर पहुंचने पर मोबाइल से मुझसे बात हुई थी. उसके बाद मेरे ननद शोभा देवी देवी के यहां अभियुक्तगण आये एवं बहला-फुसलाकर अपने साथ कुर्बन पकरा वासा ले गया. 18 फरवरी से ही मेरा पति उन्हीं लोगों के साथ कुर्बन में ही शंकर सिंह की पुत्री की शादी में शामिल थे. 23 फरवरी को रात्रि में ही मेरे पति की इन लोगों ने गला काट कर हत्या कर दी जो सुबह में मुझे मोबाइल से पता चला. मेरे पति का मोबाइल 18 फरवरी से ही बंद था जिससे हम बात नहीं कर पा रहे थे.
इस बावत आलमनगर थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है एवं अपराधियों की छानबीन के लिए लगातार छापामारी की जा रही है जल्द ही सभी अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे ।
No comments: