प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे सिंहेश्वर तरफ से आ रही एक ट्रक ( बीआर 11 जीडी 9361 ) टीपी कॉलेज समीप पलटी कर गई। जब अगल-बगल के लोग वहां पहुंचे तो ट्रक में लगभग 3 दर्जन गाय को देखा। इस दौरान मौजूद लोगों ने पलटी किए ट्रक से किसी तरह गायों को बाहर निकाला। घटना के बाद काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। तब जाकर पलटी किए ट्रक को सीधा किया। वहीं इस दुर्घटना में एक गाय की मौत होने की बात भी बताई गई है। जबकि अन्य गायों के घायल होने की बात कही है। लोगों ने बताया कि ट्रक पर चार-पांच अन्य लोग भी सवार थे।
लोगों ने इस घटना की सूचना सदर थाना को दी। जिसके बाद सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह और कमांडो हेड बिपिन कुमार वहां पहुंचकर ट्रक पर सवार लोगों को अपने गिरफ्त में ले लिया। वहीं इस घटना के बाद लोगों द्वारा कुछ मवेशियों को लूटने की भी बात कही जा रही है।
No comments: