खेल से बढ़ता है आपसी भाईचारा व सौहार्द : हुश्न जहाँ

 

सदर प्रखंड मधेपुरा के अनिरुद्ध मध्य विद्यालय मनहरा के खेल मैदान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा ईकाई के द्वारा किया गया.

कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी हुश्न जहाँ, पूर्व बीडीओ डॉ गौतम कृष्ण, सीनेट सदस्य डॉ नरेश कुमार, मुखिया अंजली देवी, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल यादव, श्रीकृष्णा श्रीमंत जन-जागृति मंच के अध्यक्ष सुमित आनंद, समाजसेवी तुरबसू, ने फीता काट कर किया.

मुख्य अतिथि एनवाइके के जिला युवा अधिकारी ने नारियल फोड़कर कबड्डी मैच का उदघाटन किया तो वहीं अतिथि पूर्व बीडीओ डॉ गौतम कृष्ण ने खो-खो के खिलाड़ियों से परिचय कर, अतिथि डॉ नरेश कुमार व तुरबसू ने बैडमिंटन खेल कर तथा शतरंज का उदघाटन भाजपा नेता राहुल यादव व सुमित आनंद ने किया. 

इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, बैडमिंटन, खो-खो, शतरंज व कुश्ती जैसे खेल में प्रतिभागी टीमों ने भाग लिया. 

एनवाइके के हुश्न जहाँ ने बताया कि विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ी तथा उत्कृष्ट प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. भारत सरकार लगातार प्रयासरत है कि ग्रामीण बच्चे चुनकर खेल के क्षेत्र में आगे जाये.

इस अवसर पर श्रीकृष्ण श्रीमंत जन-जागृत मंच के अध्यक्ष सुमित आनंद, डॉ शंकर कुमार, डॉ नरेश कुमार, गुंजन देवी मुखिया, बीरेंद्र यादव सरपंच, पूर्व एनवाईसी साजन कुमार, सुधांशू कुमार, मनीष कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार, गुलशन कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व नेहरू युवा केंद्र संगठन से जुड़े सदस्य उपस्थित थे.


खेल से बढ़ता है आपसी भाईचारा व सौहार्द : हुश्न जहाँ खेल से बढ़ता है आपसी भाईचारा व सौहार्द : हुश्न जहाँ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 27, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.