इस बावत बताया गया कि बेतौना वार्ड संख्या 10 निवासी गुंजन कुमार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. उक्त युवक सिंहेश्वर से अपने घर बेतौना खाद लेकर अपनी बाइक से जा रहा था कि करूवा पुल से कुछ दूरी पर तीन की संख्या में अपराधियों ने रोका और छीनाझपटी करने लगे. विरोध करने पर दो गोली चलाई गई. एक गोली से तो वह बच गया लेकिन दूसरी गोली उसके दाहिने पैर के जांघ में जा लगी.
गोली की आवाज सुन आसपास के लोग तुरंत उसके पास पहुंचे. हालांकि तब तक अपराधी भागने में सफल रहे. जिसके बाद उक्त घायल युवक को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां घायल का इलाज किया जा रहा है.
No comments: