पंसस की बैठक में छाया अनियमितता का मुद्दा

मधेपुरा जिले के गम्हरिया में शनिवार को प्रखंड प्रमुख शशि कुमार के द्वारा प्रखंड परिसर के किसान भवन स्थित सभागार में पंचायत समिति की पहली बैठक का शुभारंभ किया. बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी जय जय राम ने किया. बैठक के दौरान जिला परिसद सदस्य वन्दना कुमारी सहित सभी नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य व मुखिया सहित सभी से परिचय करवाया गया. इसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू की गयी.

उपस्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त कुव्यवस्था को तत्काल सुदृढ़ करने की बात सामने आयी. जीवछपुर पंचायत, बभनी पंचायत में एनएम नहीं रहने के कारण आमलोगों को परेशानी होती है. तत्काल व्यवस्था करवाने की मांग की. साथ ही किसानों के बीच खाद के लिए हो रही समस्या के लिए भी चर्चा की गई.

बैठक में जिला परिषद सदस्य वन्दना कुमारी, उप प्रमुख रंजू देवी, पीओ रजनीश कुमार, थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय, मुखिया सरीता देवी, पंसस पांडव कुमार ,शिवगोविंद यादव, प्रदीप कुमार, राजकुमारी देवी, ममता देवी, मुखिया ई० प्रभाष कुमार, मुखिया गंगा पासवान, मुखिया दीपनारायण यादव, पंसस सोनिया रानी, शिवगोविन्द यादव, शिवेस सिंह आदि मौजूद थे.

पंसस की बैठक में छाया अनियमितता का मुद्दा पंसस की बैठक में छाया अनियमितता का मुद्दा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 22, 2022 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.